Thursday, February 3, 2011

॥ नाम प्रभु का सदा रहेगा ॥


प्रभु का मन में ध्यान रहेगा,
राधे का जुबां पर नाम रहेगा,
संचार होगा कृष्ण भक्ति का,
तन का सफ़र आसान रहेगा।
न मैं रहुंगा न मेरा रहेगा,
मगर नाम प्रभु का सदा रहेगा॥

जितना कम सामान रहेगा,
जीवन का सफ़र आसान रहेगा,
जितनी भारी कामना की गठरी,
उतना ही तू हैरान रहेगा।
न हम रहेंगे न हमारा रहेगा,
मगर नाम प्रभु का सदा रहेगा॥

प्रभु से मिलन दुष्कर रहेगा,
जब तक ख़ुद का ध्यान रहेगा,
हाथ मिलें और दिल न मिलें,
ऐसे में सदा नुकसान रहेगा।
न मैं रहुंगा न मेरा रहेगा,
मगर नाम प्रभु का सदा रहेगा॥

मन्दिर-मस्जिद विवाद रहेगा,
गीता-कुरान में भेद रहेगा,
मुश्किल में इन्सान रहेगा,
बिधि का विधान सदा रहेगा।
न हम रहेंगे न हमारा रहेगा,
मगर नाम प्रभु का सदा रहेगा॥